Tuesday, February 4

शिक्षा और कला के पर्व बसंत पंचमी पर बच्चों को स्टेशनरी तथा किताबें वितरित की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 फ़रवरी :

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, चण्डीगढ़ ने शिक्षा और कला के शुभ पर्व बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना की व समिति की तरफ से बच्चों को स्टेशनरी तथा किताबें वितरित की गई व बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया। बच्चों ने पतंगबाजी का भी आनंद लिया। इस अवसर पर समिति की चीफ़ पैटर्न सुश्री पूनम कोठारी, फाउंडर श्रीमती कांति देवी जी, राज रानी जी, रोहन, अनिल कोठारी, सुभाष कोठारी, नैंसी जिंदल, दीप्ति तथा धीरज कुमार दास आदि  उपस्थित रहे।