Thursday, January 23

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 22 जनवरी  :

बजरंग दल हिंदुस्तान की अहम बैठक भूतगिरी मंदिर ऊना रोड में की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेके चग्गरां व पंजाब अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सनातन धर्म के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दल की आगामी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कुछ अहम विषय पर सहमति प्रकट की। इस संबंधी जानकारी देते हुए जेके चगरां ने बताया कि दल की तरफ से हर मंगलवार को अलग-अलग मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे तथा यह क्रम प्रत्येक मंगलवार को जारी रहेगा। इस मौके पर श्याम ज्योतिषाचार्य ने बजरंगी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सनातन धर्म के अंगरक्षक बनें और  सनातन धर्म को बजरंगी कार्यकर्ताओं की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्म के कार्य में आगे बढ़ें क्योंकि, धर्म ही सर्वोपरि है। इस मौके पर साहिल शर्मा, मनजिंदर बहादुरपुर, मंजीत महालपुरी, विकास शर्मा,  अरविंद वर्मा, सैनी व अन्य कई बजरंगी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।