Thursday, January 23

श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्थान संस्थान के दिव्यांग बच्चो ने प्रकट किए अपने भाव

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22 जनवरी :

अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ  के उपलक्ष्य मे उत्थान संस्थान में दिव्यांग बच्चो द्वारा भगवान राम के नाम का जयघोष कर पुष्प अर्पित कर अपनी भावनाएं प्रकट की।कार्यक्रम मे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी को श्री राम  की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा की 500 वर्षो का वनवास पूर्ण कर हमारे राष्ट्र के गौरव,सनातन संस्कृति के प्रणेता भगवान राम बाल रूप में मंदिर कहें या भव्य महल में विराजमान हुए। प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को त्योहार की तरह ही मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने का एक धार्मिक महत्व भी है।महान शिक्षाविद् डॉक्टर पी के बाजपई ने बताया कि पौष शुक्ल द्वादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस अवसर को भक्ति भाव के साथ मनाना चाहिए। अयोध्या धाम में विराजमान होने पर हर्ष एवं उल्लास के बीच श्रीराम जी की पहली वर्षगांठ मनाने का हम सभी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन एवं मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर  स्कूल का प्रांगण भी पूरी तरह से राममय नजर आया।  इस दौरान सभी में असीम उत्साह, हर्ष एवं उल्लास नजर आया। संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी ने कहा कि आज  हमारा विद्यालय भी राममय प्रतीत हो रहा था।पूरा देश ही नहीं वरन विश्व में रह रहे सनातनी विचारधारा के परिवारों के लिए यह  ऐतिहासिक अवसर है और पूरी  दुनिया में  श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर दिवाली मनाई जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज विद्यालय प्रांगण भी राममय हो गया है। यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि हमने अपने जीवन में, अपनी आंखों से अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा समारोह को  देखा ।कार्यक्रम में सभी ने स्वाति ठाकुर,सुमित सोनी ,हनी तोमर,राजेश और दीपा ने श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पण कर अपने भाव प्रकट किए।