Wednesday, January 22

लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस में बप्पी लाहिड़ी को दी गई श्रद्धांजलि, सदाबहार गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21 जनवरी :

संगीतमाला कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रसिद्ध संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भव्य लाइव संगीत कार्यक्रम का आयोजन टैगोर थिएटर में किया गया। सोसाइटी के चेयरमैन अरूप ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शौक़ीन गायकों ने बप्पी दा के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी और श्रोताओं को संगीतमय शाम का आनंद दिलाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के तौर पर धारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट सुशीला धारा नें शिरकत की इस दौरान उनके साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. जिसके बाद स्कूल की छात्रा आराध्या ने गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन कंचन भल्ला ने बखूबी किया।

कार्यक्रम के दौरान शौक़ीन गायकों ने बप्पी लाहिड़ी द्वारा गाए गए लगभग 30 गानों की प्रस्तुति दी। अरूप ठाकुर और शारदा ओझा ने “दिल में हो तुम” गाने पर अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आर्यन और अखिल ने “आई एम ए डिस्को डांसर” गीत पर जोशीला परफॉर्मेंस दिया, जिसमें कोरस टीम (आशी, याशी, शिवानी और संगीता) ने उनका साथ दिया। गायक सिया राम  ने “हम बंदे हैं प्यार के” गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर किया। टोनी बाबा ने “मितवा भूल न जाना” गाने से श्रोताओं का दिल जीत लिया। वहीं, गुरदेव सिंह ने “पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी” गीत गाकर पुरानी यादों को ताजा कर दिया। इसके अलावा सुरेंद्र कक्कड़ और याशी ने “मुझे नौ लाखा मंगवा दे” गाने की शानदार प्रस्तुति दी। नरेश कुमार सैनी और सुनीता दुआ ने “अंगना में बाबा” गीत पर नृत्य और गायन का संयोजन किया। “कोई यहां नाचे नाचे” गीत पर आशी और कौर की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुख्यातिथि सुशील धारा ने कहा कि बप्पी लाहिड़ी का संगीत भारतीय सिनेमा का अमूल्य हिस्सा है। यह आयोजन उनकी संगीत धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है। मैं आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई देती हूं। यह एक यादगार शाम रही।”

आयोजक अरूप ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम बप्पी लाहिड़ी जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। उनके गाने हर पीढ़ी को प्रेरित करते हैं, और उनका संगीत हमेशा अमर रहेगा। हमें गर्व है कि हमारे कलाकारों ने उनके गीतों को इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया।”