मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18 जनवरी :
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों से हर समय वार्ता को तैयार है और किसानों के हित में ही सरकार काम कर रही है। सांसद राजकुमार आज हिसार में एक प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उनके साथ लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा भी मौजूद रहे। इससे पहले दोनों ने संविधान गौरव कार्यक्रम में भी शिरकत की। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किये है। फसल बीमा, केसीसी, साहूकारों से मुक्ति, फसल बीमा के बाद पशुपालन जैसी दिशा में भी कदम उठाए गए। ड्रिप इरिगेशन की बात हो या दूसरी स्कीमों की सरकार ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विशेष बजट रखते हुए मोदी के नेतृत्व में काम किया। उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि वो 3 ऐसे काम गिनवाए जो उन्होंने किसानों के हित में किये हों, हम 30 गिनवाने को तैयार है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के हित में सबसे ज्यादा काम किए हैं लेकिन कांग्रेस किसानों व संविधान के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है।
सांसद चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान सम्मान योजना लागू की गई। इसके अलावा अनेक ऐसी नीतियां बनाई गई, जिससे किसानों को फायदा मिले और वे आर्थिक रूप से मजबूत हों। उन्होंने हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है, जो देशभर में एक उदाहरण है। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा है कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद बाबा साहेब को सम्मान दिया गया। उनकी नीतियां व कार्यक्रम लागू किए गए ताकि बाबा साहेब की नीतियों के अनुरूप शासन व प्रशासन चल सके। सरकार बाबा साहेब के नक्शेकदम पर चलते हुए हर वर्ग के हित में नीतियां बना रही है। वहीं, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्यअभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने बाबा साहेब की नीतियां जनता तक पहुंचाने का काम किया है, जो सराहनीय है। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व चैयरमेन सतबीर वर्मा, पूर्व मंत्री अनूप धानक, रणधीर सिंह धीरू, राजेंद्र सपड़ा, संजीव रेवड़ी, आशीष जोशी, धर्मवीर रतेरिया, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, सरोज सिहाग, संदीप आजाद, विक्रम कासनिया, राजकुमार शर्मा व सतपाल शर्मा भी मौजूद रहे।