बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में ड्डू माजरा पिंड में कालोनीवासियों ने किया रोष प्रदर्शन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी :
चंडीगढ़ शहर में बिजली विभाग के निजीकरण किए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। कर्मचारी यूनियनों और कर्मचारियों के स्तर पर तो प्रदर्शन किए ही जा रहे हैं। अब शहरवासी भी इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में ड्डू माजरा कालोनीवासियों ने भी विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में रोष प्रदर्शन करते हुए कॉलोनी में रोष रैली निकाली। कुलदीप सिंह, जोगा सिंह, रंजीत सिंह और वार्ड नम्बर 26 प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह प्रिंस की अगुवाई में पूरी दद्दू माजरा पिंड में रोष रैली निकाली गई।
हरजिंदर सिंह प्रिंस ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बिजली विभाग का निजीकरण किया जाना अन्यायपूर्ण है। प्रॉफिट में चल रहे विभाग का निजीकरण किए जाने का क्या औचित्य है। शहरवासी बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हो रहे इस धक्केशाही की पुरजोर निंदा करते है और कर्मचारियों के समर्थन में उनके साथ खड़े हैं।