Friday, January 17
  • डीसी ने ज्ञापन लेने के बजाय वरिष्ठ पत्रकारों को कार्यालय से निकाला
  • रोजाना सुबह 11 बजे से लघु सचिवालय में दिया जाएगा दो घंटे का धरना

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 16 जनवरी  :

डीसी कैप्टन मनोज कुमार द्वारा ज्ञापन लेने से मना किए जाने पर यमुनानगर के पत्रकारों ने वीरवार को उनके ​खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभी पत्रकार संगठनों ने मिलकर लघु सचिवालय में धरना दिया। पत्रकारों ने ​जिला प्रशासन व डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार के ​खिलाफ नारेबाजी भी की। दोपहर से लेकर शाम तक पत्रकारों का धरना जारी रहा, लेकिन डीसी उनसे बात करने के लिए नहीं आए। इस पर पत्रकारों ने लघु सचिवालय में रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक धरना देने का निर्णय लिया। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक डीआईपीआरओ का यमुनानगर से तबादला नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

प्रिंट मीडिया के प्रधान ओम पाहवा व मीडिया वेबलिंग के प्रधान नरेश उप्पल की अध्यक्षता में पत्रकार डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर वीरवार को डीसी कैप्टन मनोज कुमार से मिलने के लिए उनके कार्यालय में गए थे। पत्रकारों का आरोप है कि डीसी ने उनका ज्ञापन लेने से मना कर दिया और उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कहा। ऐसा करके डीसी ने पत्रकारों का अपमान किया है। जिससे उनमें रोष देखा गया। इस पर पत्रकारों ने डीसी द्वारा दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय में बुलाई गई प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया और दरी बिछाकर लघु सचिवालय में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। परंतु कोई भी अ​धिकारी पत्रकारों से बात करने के लिए बाहर नहीं आया। आईएमसी प्रधान वीरेंद्र त्यागी, रजनी सोनी, अंशु अरोड़ा, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट संबंधित ट्रेड यूनियन प्रधान तिलक भारद्वाज, महासचिव सर्वजीत बावा, हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रधान राकेश भारतीय, प्रेस क्लब यमुनानगर के प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की, महासचिव हरीश कोहली ने बताया कि जब तक डीआईपीआरओ का तबादला यमुनानगर से कहीं और नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। मौके पर संरक्षक प्रदीप शर्मा, अवतार चुग, राहुल सहजवानी, परवेज खान, राकेश जोली, राजीव जोली, संजीव चौहान, समीर कुमार, राजकुमार शर्मा, डाॅ. गुलाब, विजय शर्मा, चंद्रशेखर, सत्यम नागपाल माैजूद रहे।

डीआईपीआरओ ने किया था पत्रकारों से अभद्र व्यवहार:

प्रेस क्लब यमुनानगर के प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी ​शिकायत में आरोप लगाया कि डीआईपीआरओ कार्यालय में मीडिया सेंटर बना हुआ है। सर्दी के चलते हुए पत्रकार कई बार मीडिया सेंटर के बाहर धूप में बैठ जाते हैं। 15 जनवरी को जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए पत्रकारों के बाहर बैठने पर पाबंदी लगा दी। पत्रकारों के विरोध के बाद एपीआरओ मनोज पांडेय व लेखाधिकारी सतबीर कांबोज ने मीडिया सेंटर में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के नरेश कुमार को पत्रकारों के लिए कुर्सियां बाहर लाने को कहा तो उसने डीआईपीआरओ के आदेशों का हवाला देकर साफ मना कर दिया। सभी पत्रकार जिला लोक संपर्क अधिकारी व चतुर्थ श्रेणी के नरेश कुमार की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। डीआईपीआरओ का यमुनानगर के पत्रकारों के साथ तालमेल भी सही नहीं है। उन्होंने मीडिया सेंटर में रखे खराब कंप्यूटर बारे शिकायत भी की लेकिन वह पत्रकारों से प्रेम पूर्वक बात करने की बजाय बदतमीजी में बात करते हैं। इनके पास बाहरी व्यक्ति बैठे रहते हैं। उन्होंने सीएम से डीआईपीआरओ का तबादला यमुनानगर से किसी दूर दराज के इलाके में करने की मांग की है।