जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 16 जनवरी :
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन हेड ऑफिस भिवानी के बैनर तले उप मण्डल अधिकारी, उकलाना की गलत नीतियों और गलत ऑर्डरों करने के कारण सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे के गेट मीटिंग करके नारेबाजी की गई। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान नोवा सिंह और मंच का संचालन सचिव जयसिंह सरवटा ने किया। गेट मीटिंग के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी की अवहेलना करके अपने चाहतों को लाभ पहुंचाने के लिए उपमंडल अभियंता ने सरकारी नियम तोड़कर दो कर्मचारियों को यहां रखा हुआ है यूडीसी राकेश मंडा एवं सत्यनारायण की सेवाएं टोहाना सब डिवीजन में है जबकि ड्यूटी यही लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनेक नियमों को तोड़कर के अपने मनमानी ढंग से उप मंडल अभियंता कम कर रहा है जिससे कर्मचारी परेशान है उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की उप मंडल अभियंता की मनमानी पर कार्रवाई करें ।
इस मौके पर अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया अनिल गोयत, सोनू चाहर, सतबीर एएफएम,प्रवीण, सोनू एलडीसी बलजीत , दीपक संजय सतीश आदि अनेक कर्मचारी ने नारेबाजी की ।