Friday, January 17

सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 के 21वें स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  16 जनवरी :

सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस का कार्यक्रम 8 जनवरी से प्रतिदिन अलग-अलग सेक्टर से कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन कर भक्ति रस बरसाया जिससे भक्तगण झूमने को विवश हो गए। आज मंदिर में स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न के अवसर पर आए हुए अतिथियों एसडी कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. अजय शर्मा व जितेन्द्र भाटिया, फाइनेंस सेक्रेटरी, एसडी कॉलेज सोसाइटी, एरिया काउंसलर गुरप्रीत सिंह गाबी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर तथा श्री सनातन धर्म सभा, सेक्टर 45 के चेयरमैन विजय सिंह राणा को मंदिर कमेटी की और से सम्मानित चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर हर्ष कुमार प्रधान ने मंदिर बनने से लेकर आज तक आई खट्टी-मीठी यादों पर अपने विचार साझा किए और आए हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंदिर सभा के सभी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम उपरांत विशाल भंडारा वितरित किया गया।