पूर्व गृह मंत्री अजय मिश्रा से वीरेश शांडिल्य की मुलाकात, पंजाब को अमृतपाल सिहं व सरबजीत खालसा से बचाने की अपील
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 जनवरी :
देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की मुलाकात हुई। वीरेश शांडिल्य ने अजय मिश्रा को दोशाला देकर नववर्ष 2025 की बधाई दी। वहीं वीरेश शांडिल्य ने पूर्व गृह मंत्री अजय मिश्रा से पंजाब को लेकर चर्चा की और कहा कि कट्टरपंथी व खालिस्तानी अमृतपाल सिंह व सरबजीत सिंह खालसा के इशारे पर पंजाब सहित हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, दिल्ली की शांति भंग करने की साजिश रच रहे हैं और जिस तरह खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले खाल्स्तिानी अमृतपाल सिंह ने पंजाब में अकाली दल विरासत खालसा पार्टी बनाई है इसका उद्देश्य पंजाब की शांति भंग करना है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से मांग की है कि वह गृह मंत्री अमित शाह से बात कर पंजाब की अमन और शांति को बचाने के लिए खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की राजनीतिक पार्टी अकाली दल विरासत खालसा को वजूदहीन करें और राष्ट्रहित में चुनाव आयोग को आदेश दें कि पंजाब सहित देश का माहौल खराब करने वाले अमृतपाल सिंह को राजनीतिक पार्टी पंजाब में न बनाने दें।
शांडिल्य ने पूर्व गृह मंत्री अजय मिश्रा को एक लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि अमृतपाल सिंह की बनाई पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब के स्टेज पर लगे होर्डिंग पर आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, जरनैल सिंह भिंडरावाला, बलवंत सिंह राजोवाना के चित्र लगे हुए थे। वीरेश शांडिल्य ने पूर्व गृह मंत्री अजय मिश्रा को बताया कि जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक व अमृतपाल सिंह समर्थक फिर पंजाब की सड़कों को निर्दोषों के खून से लाल करने की साजिश रच रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है और पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से मांग की है कि वह देश के गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात करवाएं और उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब को बचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ हैं और किसी कीमत पर भी पंजाब में खालिस्तानियों को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया माहौल खराब करने या आतंक फैलाने की इजाजत नहीं देगा।
वीरेश शांडिल्य ने देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पंजाब के मोहाली व चंडीगढ़ बॉर्डर पर आतंकवादियों की रिहाई के लिए बैठे कौमी इंसाफ मोर्चा को भी पंजाब के लिए नासूर बताया और कौमी इंसाफ मोर्चा ने जो चंडीगढ़ पुलिस पर हमला किया वह भी पंजाब व चंडीगढ़ की अमन शांति भंग करने की साजिश है और कौमी इंसाफ मोर्चा आतंकवादियों की रिहाई की मांग कर रहा है। इस मौके पर पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने वीरेश शांडिल्य की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की आतंकवाद के खिलाफ छेड़ी मुहिम पर उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि वह इस बारे जल्द ही एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों की मुलाकात देश के गृह मंत्री अमित शाह से करवाएंगे। वहीं पूर्व गृह मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि किसी कीमत पर भी पंजाब में आतंकवाद फैलने नहीं दिया जाएगा न ही खालिस्तान की साजिशें कामयाब होने दिया जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके व गोल्डी पाहवा भी मौजूद थे।