नायब सैनी ने किया एनबीएफ के श्रीहरि कथा के पोस्टर का विमोचन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी :
नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित होने वाली कारगिल विजय की रजत जयंती को समर्पित श्रीहरि कथामृत के पोस्टर का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएम आवास, चंडीगढ़ में विमोचन किया। आज नव्य भारत फाउंडेशन का स्थापना दिवस भी है। सीएम सैनी ने कार्यक्रम की जानकारी ली व सफल आयोजन के लिए टीम एनबीएफ को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर एनबीएफ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाल व्यास डॉ अनिरुद्ध उनियाल ने बताया की यह कथा भारत के वीर जवानों के शौर्य एवं पराक्रम को समर्पित है और आज श्रीमद्भगवद गीता जी की उद्गम स्थली से संबंधित मुख्यमंत्री द्वारा इस कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह कथा 21 से 23 मार्च को बालावाला, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर एसएपीटी, पीजीआई संयोजक अंकुर सैनी व एनबीएफ, चंडीगढ़ के सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ मिश्रा उपस्थित रहे।