जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 15 जनवरी :
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट क्लब द्वारा जरुरतमंद कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन विजेंद्र गर्ग, सज्जन सोनी तथा बजरंग मोहन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बारह जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया। कार्यक्रम में दिल्ली निवासी मोहन लाल सिंघल अपनी जीवन संगिनी सुनीता सिंघल सहित बतौर मुख्य अतिथि पधारे। जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सियन एस० कुमार त्यागी तथा उनकी धर्मपत्नी रीना त्यागी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विनोद मित्तल तथा सावित्री देवी मित्तल विशिष्ट अतिथि रहे। सर्वप्रथम सभी जोड़ों की मंच पर क्रमानुसार जयमाला करवाई गई। इसके बाद अतिथियों तथा अन्य दानी सज्जनों ने इन जोड़ों को उपहार भेंट किए। तत्पश्चात सामूहिक रुप से इन सभी के हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार फेरे करवाकर पाणिग्रहण संस्कार करवाया गया। सभी अतिथियों तथा क्लब सदस्यों ने इन नव-युगलों को स्नेहाशीष दिया। प्रधान महेंद्र सोनी ने बताया कि क्लब द्वारा इस कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष के जलपान तथा भोजन का इंतजाम किया जाता है।
इन जोड़ों को उपहार स्वरूप फर्नीचर तथा अन्य घरेलू सामान दिया जाता है। दानदाताओं के सहयोग से तय सूची से काफी अधिक सामान इन नवविवाहितों को भेंट किया जा रहा है। मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष ने अपने संबोधनों में रोटरी क्लब द्वारा करवाए जा रहे इस पवित्र कार्य कि भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस कार्यक्रम के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
मंच संचालन सुगन गोयल तथा योगेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर विजय गर्ग, प्रमोद गर्ग, सविंदर सिंह, श्याम भाटिया , गुरमीत सिंह, अशोक कक्कड़, अजय गोदारा, राकेश मंडा, नवीन बंसल, राजेश मित्तल, भीम जैन, नीटू सोनी, विनोद सिंगला, सुनील सोनी, सतनारायण बंसल, गुलशन आहूजा, जगन बवेजा, गुरमीत सिंह भुल्लर सविंदर सिंह लोटा राजेन्द्र शर्मा, रजत सोनी, विनय जैन, अमन गर्ग, रवि गर्ग, कैलाश लोहिया, सज्जन मित्तल आदि उपस्थित रहे।