Wednesday, January 15

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने गोलेवाला गांव में गुटका साहिब की बेअदबी की कड़ी निंदा की

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 15 जनवरी  :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने फरीदकोट जिले के गांव गोलेवाला में गुरबाणी के पवित्र गुटका साहिब की बेअदबी की कड़ी निंदा की है। एडवोकेट धामी ने कहा कि पंजाब में गुरबाणी की बेअदबी की लगातार हो रही घटनाएं बहुत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवन का मार्ग दिखाने वाली गुरबाणी की बेअदबी की ऐसी घटनाओं से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं।शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि गुरबाणी की बेअदबी करने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया जाना जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकारों द्वारा सख्त कार्रवाई न किए जाने से ऐसे तत्वों का हौसला और बढ़ रहा है। एडवोकेट धामी ने मांग की कि बेअदबी के दोषियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने संगत से अपील की कि वे अपने घरों में रखे गुरबाणी के पवित्र गुटका साहिब का पूरा सम्मान करें तथा उसकी देखभाल करें।