Sunday, January 12

लोहड़ी धीयां दी’– ‘जन्म और पहचान मां की देन,इसलिए धीयां को जन्म दीजिए’

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11 जनवरी :

11 धीयों को दिए शिक्षा के पैकेज सी बिट्स धीयां दी लोहड़ी कार्यक्रम में नवनीत शर्मा ने बताया कि सी बिट्स -धींया दी लोहड़ी कार्यक्रम का उदेश्य है कि हमको जन्म और पहचान मां की देन है और धींया जन्म लेंगी तभी आगे वंश बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बेटी पढ़ेगी तो उसकी कई पीढ़ियां शिक्षित हो जाएगी। इसके लिए इस शिक्षा के पैकेज प्राप्त कर बेटियां आगे बढ़ाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियां कामयाब होने पर इस कड़ी को आगे बढ़ाएं तथा जरूरतमंद अन्य बेटियों की मदद कीजिए। नवनीत ने कहा कि पारम्परिक तौर पर तो लोहड़ी लड़कों से जुड़ा हुआ त्यौहार है लेकिन सही मायनों में लड़कियों को शिक्षित करके ही लोहड़ी चरितार्थ होती है !