Saturday, January 11

 जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 10        जनवरी  :

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन भी भूख हड़ताल व धरना जारी रखा। आज दो कर्मचारियों ने भूख हड़ताल रखी जिसमें राजेश रंगा व दीपक ने भूख हडताल रखी । प्रधान राम अवतार ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था उसे वादे पर सरकार खरी नहीं उतर रही जिस कारण मजबूरन कर्मचारियों को अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए धरना प्रदर्शन  करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य कमेटी की जो भी आगामी कॉल होगी उस पर धरने तथा भूख हड़ताल की तारीख में बढ़ाई जा सकती है।

इस मौके पर राम अवतार गुरदीप सैनी राजकला सुनीता बबली नीतू सुदेश सुमन कविता सुरेंद्र राजेश चंद्रपाल रामचंद्र पप्पू अनिल दीपक मुकेश कृष्णा रीना संदीप शुभम अजय जीवन सतवीर सुरेंद्र राकेश नीटू जितेंद्र मुकेश आकाश चंद विजय सुनीता हेतराम रामचंद्र रामकुमार आदि मोजूद थे।