हांसी एसडीएम ने रॉन्ग साइड पर चल रहे ट्रक का पीछा कर पकड़ा, ड्राइवर ने मांगी माफी
मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08 जनवरी :
एसडीएम राजेश खोथ ने मंगलवार सुबह रॉन्ग साइड पर चल रहे ट्रक का पीछा करके उसे पकड़ लिया। ट्रक चालक को उन्होंने ट्रैफिक नियमों का हवाला दिया तो ट्रक चालक ने एसडीएम से माफी मांगते हुए कहा कि वह जीवन में कभी भी रॉन्ग साइड पर गाड़ी नहीं चलाएगा । इस पर एसडीएम ने ट्रक को वापस मुड़वा करवा कर सही दिशा से गंतव्य के लिए भेजा। दरअसल एसडीएम राजेश खोथ मंगलवार सुबह गाड़ी से कार्यालय आ रहे थे तो इस दौरान उन्होंने देखा कि एक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा है। यह ट्रक गैस सिलेंडरों से भरा हुआ था। उन्होंने तुरंत ड्राइवर को इस ट्रक का पीछा करने के लिए कहा। कुछ ही दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया गया। एसडीएम ने ट्रक चालक को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रॉन्ग साइड पर वाहन चलाना दुर्घटना को निमंत्रण देना है।
ऑटो मार्केट में अवैध रूप से पड़ी भवन निर्माण सामग्री को हटवाने के दिए निर्देश
एसडीएम राजेश खोथ ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जन शिकायतों को सुना। लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनने के उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। सभी अधिकारी शिकायतों का समाधान अविलंब करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।
राजेश खोथ ने मौके पर ही एक समस्या का समाधान करते हुए पुलिस तथा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ऑटो मार्केट में अवैध रूप से पड़ी भवन निर्माण सामग्री को आगामी तीन दिन में हटवाने के निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में यहां कभी भी अवैध रूप से इस तरह की सामग्री नहीं डालने दें । उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में सीवरेज, पार्किंग, डिवाइडर तथा फुटपाथ इत्यादि को लेकर टेंडर हो चुका है। संबंधित विभागों के अधिकारी इन सभी कार्यों को जल्द शुरू करवा कर निर्धारित समय अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
एसडीएम ने कहा कि महिलाओं को कार्य स्थलों पर सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर विभाग के कार्यालय में आंतरिक कमेटी बनाई गई है। इन कमेटियों में आधे से अधिक संख्या महिला सदस्यों की है। उन्होंने महिला कर्मचारियों से कहा कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार होता है तो वह तुरंत गठित कमेटियों में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं । हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।