Wednesday, February 5

समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का हो रहा तुरंत समाधान : अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08 जनवरी  :

जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने नागरिकों की समस्याएं सुनी व संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और लोगों को समयबद्ध सहायता प्रदान की जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने गांव आर्यनगर निवासी मदनलाल के फिरनियों से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बुगाना निवासी ओमप्रकाश की कच्चे रास्तों को पक्के करने के निवेदन पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव आर्यनगर निवासी ममता कुमारी की नाले के गंदे पानी की निकासी हेतु आवेदन पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य है कि लोगों की समस्याओं को त्वरित और प्रभावी तरीके से हल किया जा सके। हमारा प्रयास है कि जिला प्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित हो। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही हैं। विभागों द्वारा पूरी गंभीरता के साथ शिकायतों पर एक्शन लेते हुए उनका समाधान किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही जिला प्रशासन का ध्येय है।