Wednesday, January 8
  • पंजाब सचिवालय में धार्मिक कार्यक्रम में पंजाब के मुख्य सचिव द्वारा भाई लखविंदर सिंह को दिया गया सम्मान पत्र
  • भाई लखविंदर सिंह ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पाठ रामकली राग में गाया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  04   जनवरी :

पंजाब सिविल सचिवालय में संयुक्त एक्शन कमेटी द्वारा सभी कर्मचारी संगठनों के सहयोग से नए साल और गुरुपर्व की खुशी में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें श्री सुखमणि साहिब के पाठ के उपरांत गुरुघर के कीर्तनकार भाई लखविंदर सिंह चंडीगढ़ वाले ने संगतों को गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया। समापन के मौके पर बीबी गुरप्रीत कौर सपरा, आईएएस, सचिव, सामान्य राज प्रबंधन विभाग द्वारा की गई इच्छा के अनुसार भाई लखविंदर सिंह ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पाठ रामकली राग में गाया।  

इस कार्यक्रम में केएपी सिन्हा, आईएएस, मुख्य सचिव, पंजाब, अनुराग वर्मा, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग, श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा, आईएएस, सचिव, सामान्य राज प्रबंधन विभाग, मैडम बलदीप कौर, आईएएस और तेजदीप सिंह सैनी, पीसीएस, संयुक्त सचिव, सामान्य राज प्रबंधन विभाग समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।  

मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने रागी भाई लखविंदर सिंह, चण्डीगढ़ वाले का विशेष सम्मान किया और सचिवालय साहित्य सभा की ओर से उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया। पर्सनल स्टाफ और साहित्य सभा के प्रधान मलकीत सिंह औजला ने दसवें पातशाह को समर्पित चमकौर की जंग का काव्य प्रसंग संगत को सुनाया।  

इस अवसर पर संयुक्त एक्शन कमेटी के प्रधान सुखचैन खेहरा, उनके सहयोगी परमदीप भबात, मनजीत रंधावा, मलकीत औजला, कुलवंत सिंह, सुशील कुमार फौजी, अलका चोपड़ा, जसबीर कौर, सुदेश कुमारी, दविंदर जुगनी, भूपिंदर झज्ज, साहिल शर्मा, इंदरप्रीत भंगू, मिथुन चावला, जसप्रीत रंधावा, बलराज सिंह दाऊं, बजरंग यादव और कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन गुरु लंगर के वितरण के साथ हुआ।