Wednesday, January 8

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्रीमती शारदा देवी की मधुर स्मृति में 200 ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  04   जनवरी :

 समाज सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्रीमती शारदा देवी की मधुर स्मृति में पी.जी.आई. चंडीगढ़ के बाहर कड़ाके की ठंड में ठहरे मरीज़ों के परिजनों एवं अन्य ज़रूरतमंद नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए क़रीब 200 कम्बल बितरित किया गया ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार चौबे और महासचिव सरोज चौबे ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय- समय पर स्लम एरिया के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सहयोग करने के साथ-साथ उनके बच्चों की शिक्षा में भी सहयोग किया जाता है । उन्होंने कहा कि हर वर्ष ठंड के मौसम में ट्रस्ट द्वारा स्लम एरिया के ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल और ऊनी वस्त्र प्रदान किए जाते हैं और इसी परंपरा को क़ायम रखते हुए इस वर्ष भी लोगों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल का वितरण किया गया ।

सरोज चौबे ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग करने से पुण्य प्राप्त होता है । इसके साथ ही समाज के असहाय , पीड़ित और कमजोर लोगों का सहयोग करना हम सबका सामाजिक दायित्व भी हैं । इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वक़्त ज़रूरतमंद नागरिकों की सेवा के लिये त्याग और समर्पण के साथ काम किया जाता रहा है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा । इस मौक़े पर सत्यम ओझा , सिक्योरिटी इंचार्ज राहुल द्विवेदी , चंद्रकांत पाठक , दीपक इत्यादि लोग मौजूद रहे ।