Tuesday, January 7

शिव रंजन ने एसपी अंबाला सुरेंद्र भोरिया को शहर को ट्रैफिक मुक्त करने को लेकर मुलाकात की 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03       जनवरी  :

आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन शांडिल्य ने अंबाला के एसपी सुरेंद्र भोरिया से मुलाकात की और उन्हें वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी और एसपी अंबाला सुरेंद्र भोरिया के नेतृत्व में कानून व्यवस्था मजबूत रहे ऐसी शुभकामनाएं दी। शिव रंजन के साथ समाजसेवी आकाश शर्मा भी मौजूद थे। आवाज-ए-हिन्दुस्तान के प्रमुख शिव रंजन शांडिल्य ने अंबाला के एसपी सुरेद्र भोरिया को अंबाला शहर के कुछ बाजारों, कुछ चौराहों व स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम की जानकारी दी। शिव रंजन ने एसपी अंबाला से कहा कि पुलिस लाइन के समीप डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, आर्य चौक के पास पीकेआर जैन स्कूल, कालका चौक, पॉलीटेक्निक चौक, सपाटू रोड, पटेल रोड, जगाधरी गेट चौक, जगाधरी गेट पुली, नाहन हाऊस, मंजी साहिब गुरूद्वारा सहित दो खंबा चौक, त्रिवेणी रोड पर बिना कारण लंबे जाम रहते हैं लोग गाड़ियां स्कूटर गलत पार्किंग कर देते हैं और किसी तरह की कोई ट्रैफिक चेकिंग इन जगहों पर नहीं है। 

आवाज-ए-हिन्दुस्तान प्रमुख शिव रंजन शांडिल्य ने एसपी अंबाला सुरेंद्र भोरिया को कहा कि यदि इन प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात कर दी जाए तो लोगों को भारी निजात मिलेगी और यातायात सुचारू चलेंगे और जाम लगने बंद हो जाएंगे। एसपी अंबाला सुरेंद्र भोरिया ने शिव रंजन शांडिल्य को आश्वासन दिया कि इसको लेकर वह जरूरी आदेश ट्रैफिक विंग को जारी करेंगे और खुद भी अचानक चेकिंग करेंगे ताकि लोगों को जाम में न फंसना पड़े। इस मौके पर शिव रंजन व आकाश शर्मा ने एसपी अंबाला को माता रानी की चुनरी व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की और उन्होंने एसपी की प्रशंसा की कि आम लोगों के लिए एसपी अंबाला सुरेंद्र भोरिया के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और उनके दरवाजे से हर आदमी को इंसाफ मिलता है। शिव रंजन ने कहा कि एसपी सुरेंद्र भोरिया जनहितों को लेकर भी सचेत रहते हैं।