Tuesday, January 7
  • सी एस आर के तहत वर्धमान यॉर्न्स के सामाजिक उत्थान के प्रयास अति सराहनीय  – डा इशांक कुमार
  • चब्बेवाल प्राइमरी स्कूल में ३० लाख की लागत से किए सुधार कार्यों का किया उद्घाटन  
  • भू-जल के गिरते स्तर के लिए बरसाती पानी के संग्रह पर ज़ोर दिया

   तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 03 जनवरी  :

“किसी भी देश की तरक्की दोगुनी रफ़्तार पकड़ लेती है जब उस देश की इंडस्ट्री भी सामाजिक उत्थान कार्यों में सरकार का साथ देती है”, यह शब्द चब्बेवाल विधायक डा इशांक कुमार द्वारा कहे गए जब वह चब्बेवाल गांव के प्राइमरी स्कूल में वर्धमान यॉर्न्स एंड थ्रेड्स लिमिटेड होशियारपुर की टीम के साथ एक समागम को संबोधित कर रहे थे। चब्बेवाल के इस प्राइमरी स्कूल में वर्धमान ग्रुप द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत दो क्लासरूम पूरे फर्नीचर और फिक्स्चर के साथ तैयार करवाए गए,  एक मिड डे मील शेड बनवाया गया और एक आर.ओ. युक्त वाटर कूलर भी प्रदान किया गया और इस सब का उद्घाटन चब्बेवाल विधायक डा इशांक द्वारा कर स्कूल को समर्पित किया गया । यहाँ वर्णनीय है कि  CSR यानि कि इंडस्ट्री के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत होशियारपुर की नामी इंडस्ट्री वर्धमान यॉर्न्स शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पर्यावरण और स्थिरता के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां कर रही है। इसी श्रृंखला के एक भाग के रूप में उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चब्बेवाल में यह सभी कार्य करवाए।

डॉ इशांक ने इस स्कूल में तथा होशियारपुर के अन्य स्कूलों में करवाए जा रहे सुधार कार्यों की भी सराहना की।  इस समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास प्रतिमान में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है और वर्धमान होशियारपुर शहर के भीतर और आसपास ऐसे विकास के लिए अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत पहल करके समर्थन और प्रोत्साहन देने में हमेशा आगे रहे हैं। उन्होंने वर्धमान मैनेजमेंट से अपील की कि पर्यावरण से सम्बंधित कार्यों में भी वह सहयोग करें, विशेष रूप से भू-जल स्तर को और गिरने से बचाने के लिए  वर्षा जल संचयन प्रबंधन पर जितना अधिक हो सके कार्य किये जाएँ।  

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बड़े कार्य की शुरुआत कल्पना से होती है। उन्होंने कहा, “सपने तभी सच होते हैं जब हम उन्हें देखने का साहस रखते हैं और उन्हें साकार करने के लिए पूरी निष्ठा और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करते हैं। समर्पण और सही दिशा में प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।” डॉ. इशांक ने छात्रों को अपने लक्ष्य तय करने और उन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर वर्धमान के निदेशक (वित्त एवं प्रशासन) तरूण चावला ने भी स्कूल स्टाफ और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया और स्कूल के बेहतर बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर दिया, जो शिक्षा के लिए सकारात्मक वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और स्कूलों की स्थितियां सीधे-सीधे बच्चों के शिक्षा ग्रहण करने को प्रभावित करती हैं। उन्होंने डा इशांक को विश्वास दिया कि वह वर्षा जल संचयन सम्बन्धी कार्य भी चब्बेवाल के स्कूलों में जल्द शुरू करवाएंगे।  इस अवसर पर विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की. उप जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) श्री सुखविंदर सिंह और स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती नीलम और उनके स्टाफ ने विधायक डा इशांक कुमार और वर्धमान की टीम को स्कूल के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।