Sunday, January 5

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   दिसंबर:

लालां वाला पीर, कच्ची कॉलोनी, धनास में नववर्ष 2025 के शुभारंभ पर एक जनवरी को माता की चौकी व पीर बाबा की कव्वालियों का कार्यक्रम होगा। इस धार्मिक स्थल के संचालक गिल बाबा जी ने बताया कि उनके दरबार में ये कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता है। इस बार मामराज भगत जी, चण्डीगढ़ वाले महामाई एवं पीरबाबा का भजन एवं कव्वालियां गाकर गुणगान करेंगे। ढोल की सेवा नीरज, मन्नू, रजनीश, आकाश, सागर व कपिल आदि करेंगे। इस अवसर पर गिल बाबा जी भोग लगवा कर कढ़ी-चावल का अटूट लंगर भी वितरित करेंगे। 

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में आज की शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम एक जनवरी को 

एक जनवरी को सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी द्वारा नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रमानुसार श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल द्वारा मंदिर परिसर में सांय छह बजे से रात्रि नौ बजे तक आज की शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें कमल किशोर, पंचकूला वाले बाबा की महिमा का गुणगान करके श्रद्धालुओं के लिए नववर्ष में मंगल कामना करेंगे। तत्पश्चात आरती एवं अटूट भंडारा होगा।