Sunday, January 5

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   दिसंबर:

श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन, सेक्टर 30-ए के प्रथम वर्ष 2025 के केलेंडर का विमोचन गढ़वाल सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार, महासचिव बीरेंदर कंडारी व उप वरिष्ट प्रधान एसपी बमोला ने गढ़वान भवन, सेक्टर 29 में किया। इस अवसर पर शंकर सिंह पंवार ने बद्रीश रामलीला परिवार को प्रथम केलेंडर प्रकाशित करने पर और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। रामलीला सभा के प्रधान मोहिंदर सिंह रावत ने बताया कि केलेंडर में कई महत्पूर्ण जानकारी दी गई गई है और इसमें संस्था ली अपनी रामलीला के दोरान मंचित चित्रों का प्रयोग किया गया है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन रघुबीर खरोला को श्री रामलीला कला उत्सव द्वारा लाइफ टाइम अवार्ड मिलने पर बधाई भी दी।