Sunday, January 5

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 31        दिसंबर :

 आरडीएम सरस्वती विद्यालय में  राष्ट्रीय स्वयं सेवक साप्ताहिक शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । 

शिविर के दूसरे दिन की गतिविधियों में  प्रभात फेरी, योग, व विभिन्न प्रकार के व्यायाम आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके बाद एनएसएस की टीम को  डॉक्टर मुकेश भारद्वाज ने एड्स की बीमारी , लक्षण तथा बचाव के बारे में अवगत कराया । उन्होंने समिति के वर्तमान पहलुओं के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया। 

शिविर के तीसरे दिन की गतिविधियों के दौरान  विद्यार्थियों ने योग व व्यायाम की कक्षाओं के साथ-साथ एन एस एस के गीत को गाया । विद्यार्थियों की टीम ने गांव के तालाब पर यात्रा की तथा इसके महत्व के बारे में जाना । उन्होंने गांव के बड़े बुजुर्गों से मिलकर पूर्व के संस्कारों के तथा प्राचीन संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों की टीम ने स्वदेशी वस्तुओं के महत्व पर प्रश्नोत्तरी व भाषण आदि का आयोजन किया। 

शिविर के चौथे दिन की गतिविधियों के दौरान योग ,एन एस एस गीत के साथ शिविर में पधारे डॉक्टर सिंगला ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों , उनके लक्षणों और उनके बचाव के बारे में भी समझाया । विद्यार्थियों ने चौथे दिन के दौरान डिजिटल साक्षरता पर रैली निकाली । 

एन एस एस का शिविर आगामी सात दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 

विभिन्न गतिविधियों के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक की टीम के सभी विद्यार्थी तथा नेतृत्व में मार्गदर्शन करने के लिए अध्यापक राजेश सोनी व जितेंद्र मौजूद रहेंगे।