Monday, December 30

हर दिन कुछ नया सीखने का : डॉक्टर के०सी० शर्मा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28        दिसंबर :

 आर०डी०एम० सरस्वती विद्यार्थियों का एक दल राष्ट्रीय बाल विज्ञान 51वीं मॉडल प्रदर्शनी देखने के लिए ” खेल विश्वविद्यालय” राई (सोनीपत) गया। 

संस्था निदेशक डॉक्टर के०सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस कटारिया ने विद्यार्थियों के  नव विज्ञान व तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए दल को रवाना किया। 

विद्यार्थियों के नेतृत्व व मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के  विषय विशेषज्ञ अध्यापक देवेंद्र आनंद ,संदीप शर्मा ,कोमल भाटिया ,व मंजूषा भाटिया भी मौजूद रहे। 

राष्ट्रीय बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन खेल विश्वविद्यालय राई (सोनीपत) में आयोजित किया गया था । मॉडल प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के चयनित व पुरस्कृत मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । आर०डी०एम० सरस्वती के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तरीय तथा नई तकनीक के 100 से अधिक आधुनिक व मल्टीपर्पज चिकित्सा उपकरणों ,कृषि उपकरणों को देखा और उनकी कार्य प्रणाली को बारीकी से समझा। 

विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तरीय मॉडल के अतिरिक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक ,राष्ट्रीय कैडेट कोर, विभिन्न प्रकार के कंप्यूटरों की प्रणाली के बारे में जाना तथा नैतिक आदतों के विभिन्न मॉडलों और पुस्तक स्टॉल को भी देखा और अपने तकनीकी तथा आधुनिक विज्ञान की अभिरुचि को बढ़ाया । विद्यार्थियों ने विज्ञान के लाइव कार्यक्रम को देखकर ज्ञानवर्धन किया। आरडीएम ग्रुप के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र  शर्मा ने कहा कि हर दिन नया सीखने का है और सीखना चाहिए स्कूल प्राचार्य शालू सुवीन कटारिया ने कहा विज्ञान मानव जीवन का अभिन्न अंग है यह हमें पल-पल सीखने का काम करता है ।