Saturday, December 28

सेक्टर 32 और 16 के अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों के लिए चाय का लंगर लगाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  26   दिसंबर:

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, चण्डीगढ़ ने सेक्टर 32 और 16 के अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों के लिए  चाय का लंगर लगाया। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी ने बताया कि तुलसी पूजन के अवसर पर सुबह 4 बजे सभी सदस्यों ने खुद चाय बनाई व वितरण किया। इसके अलावा सेक्टर 15 में मानसिक रूप से विकलांगों के लिए डे-केयर सेंटर में समिति ने सुबह के नाश्ते की भी व्यवस्था की। सेवा में पूनम कोठारी के अलावा कांति देवी, सुषमा, प्रेम निवास, सुभाष कोठारी, धीरज, रोहन, कीर्ति, अनुष्का, रोशनी व आर्यन ने भाग लिया।