Saturday, December 28

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 26        दिसंबर :

राष्ट्रीय स्वयं सेवक टीम के तत्वाधान में आर०डी०एम० सरस्वती विद्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चल रहे वीर बाल सप्ताह के अंतर्गत आज के कार्यक्रम में  विशेष रुप से विद्यार्थियों ने गुरुवाणी का पाठ किया और सामूहिक शब्द कीर्तन किया। सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह , माता गुजरी तथा चारों पुत्रों सहित पूरे परिवार की शहादत और शहीद ऊधम सिंह को आर०डी०एम० सरस्वती परिवार ने नमन किया। 

विद्यार्थियों को धर्म इतिहास से परिचित करवाते हुए प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस० कटारिया ने गुरु परिवार की शहादत के बारे में तथा शहीद ऊधम सिंह के बारे में विस्तार से बताया ।  

संस्था निदेशक डॉक्टर के०सी० शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साहिबज़ादे जोरावर सिंह जी व  साहिबज़ादे फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद किया और विद्यार्थियों को ऐतिहासिक शहादत के बारे में बताया।  

 उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को वीर बाल दिवस के संदेश को अपने हृदय में धारण करके , उनसे प्रेरणा लेकर देश का समर्पित नागरिक बनना चाहिए।  कार्यक्रम में  विद्यार्थी व अध्यापक गण मौजूद रहे।