डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के नेतृत्व में ‘आआपा’ को मजबूती
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 10 दिसंबर :
आम आदमी पार्टी (आआपा) के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के प्रभावशाली नेतृत्व और क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के चलते फगवाड़ा में अकाली दल (अमृतसर) को बड़ा झटका लगा है।
डॉ. चब्बेवाल को अपने अल्प कार्यकाल के दौरान ही क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान तथा समर्थन मिल रहा है और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।इसी प्रभाव के कारण अकाली दल (अमृतसर) के वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह, रेशम सिंह पप्पी, कमलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, चरन सिंह और शीतल सिंह ने अपनी पार्टी को छोड़कर ‘आआपा‘ में शामिल होने का फैसला किया। इन नेताओं ने कहा कि डॉ. चब्बेवाल के नेतृत्व में विकास कार्यों के लिए उनकी समर्पित भावना और पारदर्शिता ने उन्हें प्रभावित किया है। डा राज कुमार चब्बेवाल ने इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने को अपनी बड़ी सफलता बताया है और कहा कि यह जनता के बीच ‘आआपा’ की बढ़ती स्वीकार्यता का प्रमाण है। दूसरी ओर, अकाली दल (अमृतसर) के लिए यह एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।