Sunday, December 22

जिम ट्रेनर की एक्टिवा चोरी मामलें में 2 काबू, आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10       दिसंबर :

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व ने जिला में वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष प्लान के तहत संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रख सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज व इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा वाहन चोरी के मामले में सफलता हासिल करते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान तेजेन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी गांव गिल जिला लुधियाना पंजाब हाल किरायेदार इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा चंडीगढ़ व सोनु पुत्र स्व. चंद्रलाल वासी मोली जांगरा चंडीगढ़ के रुप में हुई है।

इस मामलें में शिकायतकर्ता बब्लू कुमार पुत्र उपेन्द्र भगत वासी सेक्टर-15 पंचकूला ने बताया कि वह सेक्टर-8 में बतौर जिम ट्रेनर काम करता है। दिनांक 06.12.2024 की शाम को बब्लू कुमार ने अपनी स्कूटी को सेक्टर-8 पंचकूला की पार्किंग की पिछले साइड खडी की थी। वापस आने पर स्कूटी न मिलने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-7 पंचकूला में की। जिसमें अंजान शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा  303(2), 317 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू की।

 जिसमें डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामलें में संलिप्त दोनों आरोपियों को पंचकूला के चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान तेजेन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी गांव गिल जिला लुधियाना पंजाब हाल किरायेदार इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा चंडीगढ़ व सोनु पुत्र स्व. चंद्रलाल वासी मोली जांगरा चंडीगढ़ के रुप में हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई एक्टिवा बरामद की गई। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।