Sunday, December 22

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ आरोपी काबू, 540 नशीली गोलियां बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09       दिसंबर :

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से ने जिला में नशा पर पूर्ण रुप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत लोगों को नशे से बचने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।

दिनांक 08.12.2024 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में 1 व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान चरण सिंह उर्फ सोनू पुत्र रामप्रीत वासी गांव टीपरा कालका हाल किरायेदार खेडा सीताराम थाना कालका जिला पंचकूला उम्र 39 वर्ष के रुप में हुई है।

पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बेचने का काम करता है और अभी कालका क्षेत्र के टीपरा गांव की सरकारी स्कूल के नजदीक सड़क पर नशीली दवाओं की सप्लाई करने आएगा। मिली सूचना पर पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार कर आरोपी को बताए गए स्थान से घेरा ड़ालकर काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान चरण सिंह उर्फ सोनू पुत्र रामप्रीत वासी गांव टीपरा कालका हाल किरायेदार खेडा सीताराम थाना कालका जिला पंचकूला उम्र 39 वर्ष के रुप में हुई है। तलाशी लेने पर आरोपी से 540 अलप्राजोलम गोलियां बरामद की गई। पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका।

आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस की धारा 22A के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।