- भाजपा पंचकूला का सनातन सुरक्षा मंच के रोष प्रदर्शन को समर्थन
- लोकतंत्र सभी को समान भाव से जीने का अधिकार देता है – दीपक शर्मा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 दिसंबर :
भाजपा जिला पंचकूला संगठन बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातनी सुरक्षा मंच एवं सर्व हिन्दू समाज द्वारा आज पंचकूला के शहीद मेजर संदीप सांखला चौक, सेक्टर 2 पर आयोजित रोष प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन देगी। भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा ने पंचकूला के सभी कार्यकर्ताओ एवं आम नागरिकों से आज सुबह 10 बजे शहीद मेजर संदीप सांखला चौक, सेक्टर 2 पर आयोजित रोष प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक ने कहा की पंचकूला का प्रत्येक कार्यकर्ता बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अमानवीय व्यवहार एवं क्रूरतम अत्याचार को लेकर बहुत ही आक्रोशित एवं क्रोधित है, भाजपा जिला संगठन इसकी कठोरतम शब्दों में निंदा एवं भर्त्सना करता है। मलिक ने बताया की उन्होंने ज़िले के विभिन्न मंडलो के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों के साथ व्यक्तिगत बैठके कर रोष प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की योजना बनाई है।