सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07 दिसंबर :
परमहंस विद्या मंदिर स्कूल में स्कूल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। गौरतलब है कि स्कूल के 23वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिशन मानव सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रसेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व स्कूल के शिक्षक गणों व विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य अभिनंदन किया गया। परमहंस विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार द्वारा फूल मालाएं डालकर तथा बुके प्रदान करके मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के वार्षिक उत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। स्वागत भाषण में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि एवम गणमान्य लोगों का अभिनन्दन किया। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों को के वार्षिक उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रिंसिपल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा भी अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए गए और छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।
स्कूल प्रिंसिपल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का वार्षिक उत्सव छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों के लिए एक बहुप्रतीक्षित अवसर होता है, जो न केवल मनोरंजन का माध्यम बनता है बल्कि छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। यह उत्सव विद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक योगदान का उत्सव है, जहां विद्यार्थियों को अपने कौशल और सृजनात्मकता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि वार्षिक उत्सव की तैयारियाँ कई सप्ताह पहले ही शुरू की गई थी।
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों को अनुशासन, समय प्रबंधन, और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं और देश की उन्नति में इन सभी बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है।
उन्होंने बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने में माता पिता का अहम योगदान होता है और इस कार्य में अभिभावक सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षको द्वारा मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें छात्रों द्वारा नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य कलात्मक प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पारंपरिक और आधुनिक नृत्यों का संगम प्रस्तुत किए गए, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण बने। नाटक के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को भी मंच पर प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने धार्मिक और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वार्षिक उत्सव में बच्चों ने योगा के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि परमहँस विद्या मंदिर स्कूल का 2023-24 सत्र का परिणाम शत प्रतिशत रहा है और इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस समारोह ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच सामंजस्य का जीवंत उदाहरण दिखाई दिया। इस वार्षिक उत्सव को सफ़ल बनाने में अरविंद,श्रीचंद, सुशील, ज्योति राणा, प्रिया पांडे, सोनिया, देवकी, रजनी, उषा, प्रिया, संध्या, मोनिका,काजल रानी, नेहा ठाकुर, आईना तथा स्कूली बच्चों का विशेष योगदान रहा।