जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 05 दिसंबर :
सिरसा चंडीगढ़ रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य लगभग 1 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। जिसमें लेफ्ट साइड के गार्डर जो एक अगस्त माह में तारों की खिंचाई के दोरान टूट गया था उसको अब रखा गया है जबकि अन्य गार्डर पहले ही अगस्त माह में रखे जा चुके थे । इस गार्डर का निर्माण बाद में फिर से किया गया था जिस कारण आज उठाने का कार्य किया गया है। हालांकि राइट साइड में भी कुछ गार्डर का रखाव कई दिनों से जारी था जबकि लेफ्ट साइड के नालों के निर्माण के लिए कुछ खुदाई की गई है और उसे पर निर्माण कार्य जारी है । जिससे अब काम में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि नीचे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है हालांकि नालों के निर्माण के लिए नवंबर माह में खुदाई की गई थी जिस पर काम चल रहा है।