Sunday, January 12

एनसीबी हरियाणा द्वारा 2511 जागरूकता कार्यक्रम करके 16 लाख 49 हज़ार 900 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया

नशा मुक्त होगा हरियाणा मिलकर सारे जोर लगाना- डॉ. अशोक  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30       नवंबर :

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा पंचकूला में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 22 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा किया गया। हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो दो प्रकार से कार्य कर रही है। प्रथम नशा बेचने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और कोई व्यक्ति अशिक्षा, अज्ञानता, धन के लोभ, कर्तव्य विमुखता और भ्रष्ट आचरण से प्रभावित होकर नशे की दलदल में न जाए, इसीलिए प्रतिदिन हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर जाकर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहे। वे आज शहीद रोहित कौशल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जालौली में पहुंचे। विद्यालय की प्राचार्या संगीता की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 242 विद्यार्थियों और 14 शिक्षिकाओं ने भाग लिया। डॉ. वर्मा ने आगे कहा कि हरियाणा में ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में 2511 जागरूकता कार्यक्रम करके 16 लाख 49 हज़ार 900 से अधिक लोगों को जागरूक किया जा चूका है। इतना ही नहीं हरियाणा में नशे में ग्रस्त हो चुके 572 से अधिक युवाओं को निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा उपचार कराया गया है। हरियाणा में ब्यूरो द्वारा 9050891508 एक हेल्पलाइन नंबर प्रसारित किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त अभियान में सहयोग कर सकता है। डॉ. वर्मा ने शपथ दिलाई और कविता के माध्यम से कहा कि नशा मुक्त होगा हरियाणा मिलकर सारे जोर लगाना।  

स्कूली बच्चो को ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में किया ट्रैफिक नियमों बारे किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30       नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में जिला में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करनें हेतु स्कूल, कालेज इत्यादि पर लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा आमजन से अपील की जा रही है कि वे ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हो किसी प्रकार से ट्रैफिक नियमो को अनदेखा ना करें क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी सी अचूक से बहूत बडी भूल हो जाती है जिससे काफी बडा नुक्सान छेलना पड सकता है जिसको हम पुरी जिन्दगी बर्दाश्त नही कर सकते इसके साथ आमजन से ट्रैफिक बारे किसी प्रकार के सुझाव व ट्रैफिक नियम की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ हेतु एक ट्रैफिक हेल्पलाईन नंबर 708-708-4433 जारी किया हुआ है इन्ही आदेशो के तहत आज ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क सेक्टर 12 में ट्रैफिक पुलिस नें छोटे छोटे बच्चो को ट्रैफिक नियम जैसे रेड लाईट, ग्रीन लाईट, आरेंज लाईट व जेब्रा क्रासिंग इत्यादि नियमों के प्रति जागरुक किया ।