Thursday, November 28

मेले में 30 से अधिक गायक करेंगे शिरकत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  28   नवंबर:

वधावन जागरण  मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा 1 दिसंबर दिन रविवार को मेला जोगी दा का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें महान कीर्तन दरबार होगा एंव विशाल भंडारा बरताया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संचालक  बलवीर वधावन ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 30 से अधिक गायक कलाकार पौणाहारी श्री सिद्ध बाबा बालाक नाथ जी की महिमा का गुणगान भजनों के साथ करेंगे। इस दौरान शाहतलाई की कई सुंदर झांकियां होंगी जिसमें बाबा के आकर्षक विशेष दर्शनीय स्थलों पीर नगाह, बडसर गऊंआ का फाटक, शाहतलाई, माता रत्नों का मंदिर, लस्सी रोटियां स्थान, बाबाजी का धूना, गुरूना झाडी और बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन भक्त कर सकेंगे। सुबह 9 बजे पूरे विधि विधान से ज्योति प्रचंड करने के साथ ही बाबा पौणाहारी की महिमा का गुणगान शुरू हो जाएगा। दोपहर 12.30 बजे से अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा। देर शाम 7 बजे बाबाजी की आरती होगी। मेला जोगी दा में भजन गायक सुखदेव मस्ती, पिरती सीलों, सोहन लाल सैनी, सतपाल सोखा, अजीत बाबा नगला वाले, दीपक मान, इंदु खन्ना दिल्ली से, ताज नगीना, आरडी सागर, जग्गी खान, गुरदीप कौर खन्ना आदि शिरकत करेंगे।

Comments are closed.