Thursday, November 28

विश्व कप कैरम प्रतियोगिता 2024 में भारत ने अपना परचम लहराया, सभी 7 स्वर्ण पदक जीते*

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  28   नवंबर:

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित 6वीं विश्व कप कैरम प्रतियोगिता 2024 में भारत के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहराया हैं.. उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कैरम महासंघ के राष्ट्रीय अंपायर और वर्ल्ड कैरम फैमिली (एक वैश्विक कैरम समुदाय) के संस्थापक कुमार अजय ने बताया कि सारे ही इवेंट के स्वर्ण पदक भारत के खिलाड़ियों ने जीत कर एक बार फिर अनोखा इतिहास लिख दिया I

भारतीय महिला टीम जिसमें रश्मि कुमारी, नागाजोति, काजिमा व मित्रा शामिल थी, ने टीम चैम्पियनशिप में श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया.. इसके साथ ही पुरुष टीम जिसमें श्रीनिवास, आरिफ़, आदित्य व संदीप थे, ने पुरुष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में श्रीलंका को 3-0 से हराकर विजेता बनीं I

महिला युगल में भारत की काजिमा व मित्रा की जोड़ी ने भारत की ही रश्मि व नागाजोति की जोड़ी को 23-14, 00-25 व 18-14 से हरा कर विजेता बनी जबकि रश्मि व नागाजोति उप-विजेता रहें.. तृतीय स्थान पर श्रीलंका की जोड़ी यू.एस.ए को हरा कर रहीं.. पुरुष युगल में श्रीनिवास व आरिफ़ की जोड़ी भारत के ही आदित्य व संदीप को 21-19, 23-02 से हरा कर चैम्पियन बनीं और आदित्य व संदीप की जोड़ी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.. श्रीलंका की जोड़ी यू.एस.ए को हरा कर तृतीय स्थान पाने में सफल रही I

महिला एकल में भारत की 17 वर्षीय काजिमा ने 3 बार की विश्व चैम्पियन, 2 बार की विश्व कप विजेता और 12 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन रश्मि कुमारी को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 25-23, 22-25 व 25-24 से हराकर पहली बार विश्व कप चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया I तृतीय स्थान पर यू.एस.ए की प्रीति रहीं जिन्होंने भारत की मित्रा को 25-23, 25-10 से हराया जबकि भारत की नागाजोति को तबीयत ठीक ना होने के कारण आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा.. पुरुष एकल में भारत के अनुभवी राष्ट्रीय विजेता के. श्रीनिवास ने भारत के मोहम्मद आरिफ़ को बिना किसी मौका दिए हुए सीधे सेटों में 25-05, 25-20 से शिकस्त देकर दूसरी बार विश्व कप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.. विदित रहें कि श्रीनिवास ने व्हाइट स्लैम मार कर खिताब पर कब्जा किया.. जबकि भारत के एस. आदित्य ने भारत के ही संदीप दीवे को 25-23, 25-19 से हरा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया व संदीप दीवे को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा I  

स्विस लीग में भारत के मोहम्मद गुफरान ने उम्दा खेल दिखाते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.. दूसरे  स्थान पर भारत के एस. आदित्य और तृतीय स्थान पर भारत के मोहम्मद हकीम रहेंIविश्व कप कैरम प्रतियोगिता के साथ ही यू.एस. ओपन कैरम प्रतियोगिता 2024 का भी आयोजन किया गया था जिसमें वर्ल्ड के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और जिसका स्वर्ण पदक भारत के ही निखिल लोखण्डे ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर भारत के प्रकाश गाइकवाड़ रहें और मुजीबुर रहमान को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा.. यू.एस. ओपन कैरम प्रतियोगिता 2024 के चैलेंजर्स डिवीजन में भारत की काजल कुमारी विजेता बनीं I

इस तरह भारतीय कैरम टीम ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विश्व कप कैरम प्रतियोगिता में किया.. भारतीय खिलाड़ियों ने 7 इवेंट में 7 स्वर्ण पदक, 5  रजत पदक और 2 कांस्य पदक मिला कर कुल 14 पदक प्राप्त कियाI. भारतीय कैरम खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर पूरे भारत में जश्न का माहौल हैं एवं कैरम प्रमियों में हर्ष व्याप्त हैंI विभिन्न जगहों पर खिलाड़ियों का स्वागत फूल  मालों एवं बैंड बाजों के साथ किया जा रहा हैं I

Comments are closed.