Tuesday, November 26
  • प्रत्येक गांव में सफाई का काम करने वाले सफाई मजदरों को पंजाब सरकार पक्के करें : खोसला 
  • 2007से गांव में सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले मान भत्ते को पंजाब सरकार लागु करे : प्रेम सारसर 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26       नवंबर :

डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की एक अहम मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय चेयर मैन प्रेम सारसर की अध्यक्षता में गांव टाहली 

जिला होशियारपुर में की गई! इस मीटिंग में डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोसला भी विशेष तौर पर पहुंचे! गुरमुख सिंह खोसला ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा के मुझे बहुत मान महसूस हो रहा है कि मुझे आज देश के असली हीरो सफाई कर्मचारियों की दुख तकलीफें सुनने और उनके साथ मीटिंग करने का मौका मिला है! उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार हो जा राज्य की सरकार हो सफाई मजदूरों की मांगों को हमेशा ही अनदेखा किया गया है! गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि खास कर गांव में सफाई करने वाले मजदूरों के बच्चे आज शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार इसकी और ध्यान दे रही है! गुरमुख सिंह खोसला ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा के पंजाब के सभी गांव में सफाई का काम करने वाले मजदूरों को पक्का किया जाए और ठेकेदारी प्रथा को बिल्कुल खत्म किया जाए! इस मौके डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल में सफाई मजदूर इकाई का गठन किया गया जिस मे  परवीन दास कलौसिया को सफाई मजदूर विंग उपाध्यक्ष पंजाब, गुड्डू नाथ अध्यक्ष जिला होशियार पुर, राजवीर राजू उपाध्यक्ष जिला होशियार पुर,गुलशन गिरी अध्यक्ष जिला तरन तारन साहिब, नेमी दास उपाध्यक्ष जिला तरन तारन साहिब, बीरु नाथ अध्यक्ष जिला अमृतसर, बिशन दास उपाध्यक्ष जिला अमृतसर, राज कुमार मेहता महासचिव जिला अमृतसर, मंन्होरी लाल अध्यक्ष जिला जालंधर, लीला राम उपाध्यक्ष जिला जालंधर, महाराज सिंह अध्यक्ष जिला गुरदास पुर,  बने सिंह उपाध्यक्ष जिला कपूरथला नियुक्त किया गया!

इस मौके डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय चेयर मैन प्रेम सारसर ने कहा कि 2007 से सफाई मजदूर को मिलने वाला मान भत्ता 2012 मे बंद कर दिया गया!इस मान भत्ते को पंजाब सरकार दुबारा तुरंत लागु करें!

Comments are closed.