नशा तस्करों का किया जाए सामाजिक बहिष्कार
- जिला पुलिस के गांव केवल , धर्मपुरा ,डोगरावाली, कमाल व सिंहपुरा हुए ड्रग मुक्त
- एसपी ने कहा कि 80 प्रतिशत गांव नशा मुक्त होने पर पूरा गांव है नशामुक्त
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 25 नवंबर :
कालांवाली । पुलिस जिला डबवाली के पांच गांव नामतः केवल , डोगरावाली ,धर्मपुरा , कमाल और सिंहपुरा अब नशा मुक्त गांव हो चुके है । यहां के युवाओं ने नशे को पूरी तरह से अलविदा कह कर गांव में किसी भी तरह का नशा न करने और न ही बेचने की शपथ ली । गांव केवल में डबवाली की नशा मुक्ति टीम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने इन पांचों गांवों के सरपंचो को नशा मुक्त गांव होने पर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति रही है कि हम अपने माता-पिता की आँखो में आंसू नहीं देख सकते । अतः हमें उनकी भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए व जीवन में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे माता-पिता के दिल को ठेस पहुंचे । उन्होंने कहा कि भगवान ने मां- बाप को बच्चों का सबसे बड़ा शुभचिंतक बनाया है । जो व्यक्ति अपने माता-पिता की भावनाओं का ख्याल रखते है उनकी इज्जत करते हैं, नशे से दूर है, अपनी मेहनत के बल पर अपना लक्ष्य हासिल करते है सही मायने में वही सराहना के लायक हैं ।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण डबवाली जिला नशे के मानचित्र पर रैड जोन एरिया में है । पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में पुलिस नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए उनकी धर-पकड़ कर रही है । नशे के कारोबार में लिप्त अपराधी की संपत्ति को जब्त करने का भी प्रावधान है । इसके साथ-साथ पुलिस आदतन नशा तस्करों के अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चला रही है ।
नशा तस्करों का किया जाए सामाजिक बहिष्कार
उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराई के खिलाफ कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होगा जब तक समाज का हर वर्ग एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ ना खडा हो । उन्होंने ग्रामीण व्यक्तियों से आह्वान किया कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए । यदि कहीं कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, ग्राम प्रहरी को दी जाए । इसके साथ-साथ पुलिस के टोल फ्री नं पर भी सूचना दी जा सकती है ।
पुलिस नशा छोड़ने वाले युवाओं की कर रही है मदद – उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ नशा करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनका नशा छुड़ाने का कार्य भी कर रही है । उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी 07 गांवो के सरपंचों व ग्रामीणों से आह्वान किया कि एक जुट होकर डबवाली के माथे से नशे का कलंक हटाने में लग जाए और युवाओं को अपने कारोबार व खेती बाड़ी में आने के लिए सहयोग करें ।
इस अवसर पर नशा छोड़ने वाले युवा ने मंच से अपने नशा छोड़ने के अनुभवों को साझा किया और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार , उप नि. चन्दन सिंह प्रभारी चौकी , प्रभारी थाना कालांवाली रामफल सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गांव केवल के सरपंच गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सरपंच सिंहपुरा ,दिलजीत सिंह सरपंच कमाल, शरणदीप सिंह सरपंच डोगरा वाली, कुलदीप सिंह सरपंच धर्पुमरा , डाक्टर शमशेर सिंह कालांवाली, प्रधानाचार्य हरबादल सिंह स्कूल स्कूलों के बच्चों सहित कालांवाली के 07 गांवों के सरपंच, गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे ।