सें.ला.इं.स्कूल के 80 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के 80 विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25       नवंबर :

श्री सिद्धिविनायक काम्प्लेक्स, बिलासपुर  में स्थापित  सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में जन कल्याण समिति प्रतापनगर के सौजन्य से “प्रतिभा सम्मान समारोह”  अवसर पर  विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय परीक्षा परिणामो के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  समाजसेवी विपिन सिंगला मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे।  विशिष्ट अतिथि के रूप में  विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल, बी आर सी नरेश पाल, बी आर सी धर्म सिंह राठी, डा रजनी सहगल  व संदीप गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।

मुख्य अतिथि विपिन सिंगला ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । बी आर सी नरेश पाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आपकी मेहनत और लगन से आपको यह सफलता मिली है  और आपका अच्छा प्रदर्शन आपके उज्जवल भविष्य की और एक कदम है जो आपके लक्ष्यों को पाने में मददगार साबित होंगे।

विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा की हमें अपने छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमो में सम्मानित होने से विद्यार्थियों की सकारात्मक सोच बदलती है और वह अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की और बढ़ते है।