डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल

  • डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल गरीब मजदूर किसानो के हक्कों  की राखी के लिए हमेशा वचनबद्ध :  खोसला
  • डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करेंगे :  प्रेम सरसर 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 21       नवंबर :

डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की एक अहम मीटिंग रणजीत राणा के ग्रह मैं डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोसला की अध्यक्षता में गांव वारियाणा मे की गई! मीटिंग को संबोधित करते हुए गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल गरीब मजदूर किसानों की हकों की राखी के लिए हमेशा वचनवध है! उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल 2025 में एक बड़े स्तर पर उबर कर सामने आएगी! इस मौके पार्टी में नए साथियों को शामिल किया गया जिनमें प्रेम सरसर, रणजीत राणा, बलविंदर सिंह, अमरजीत कौर बनवारी लाल गांव भीखा नंगल से युवा साथी विक्रम, गगनदीप को शामिल किया गया! शामिल हुए साथियों का धन्यवाद करते हुए गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि बहुत जल्दी ही इन साथियों को डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की ओर से मान संमान दिया जाएगा! इस मौके प्रेम सरसर ने कहा कि हम डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं और पार्टी की बेहतरी के लिए दिन रात काम करेंगे! इस वक्त औरों के अलावा मंगत राम कल्याण राष्ट्रीय सचिव, नीलम गिल महासचिव महिला विंग पंजाब डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल आदि साथी मौजूद थे!