हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए : शांडिल्य
- अनिल विज की सुरक्षा को लेकर भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए: वीरेश शांडिल्य
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्ीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भूल गए कि खुफिया एजेंसियों की गलतियों से कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री व एक मुख्यमंत्री खोया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 नवंबर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में दिए अपने उस ब्यान को वापिस लेने की मांग की जो उन्होंने पूर्व गृह मंत्री व राज्य के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की सुरक्षा को लेकर दिया। वीरेश शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि जहां कांगे्रस के दो विधायक जिनमें पूर्व स्पीकर एवं वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान व पूर्व परिवहन मंत्री अशोक अरोड़ा अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए और सरकार को दोनों विधायकों ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर होने के लिए मांग उठाई वहीं दस साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर जो ब्यान दिया वो एक जिम्मेवार विपक्ष के नेता का ब्यान नहीं था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो 25 साल से आतंकवाद केखिलाफ आमने सामने होकर लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि हुड्डा ने स्पीकर के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री को यह सलाह दी कि अनिल विज को गृह मंत्री बना दो उससे सब कुछ ठीक जो जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सैनानी परिवार से आते हैं उनके दादा मातूराम ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी उनके पिता चौधरी रणबीर हुड्डा संयुक्त हरियाणा पंजाब में मंत्री रहे, स्वतंत्रता सैनानी रहे, संविधान निर्माण कमेटी के सदस्य रहे ऐसे परिवार में जन्म लेने वाले भूपेंद्र हुड्डा को अनिल विज की सुरक्षा को हवा में नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि एक सजग विपक्ष के नेता होने के कारण इस मामले को राज्य स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी देश के गृह मंत्री अमित शाह के आगे उठाना चाहिए था। शांडिल्य ने कहा कि हुड्डा क्रिमिनल के सीनियर एडवोकेट रहे हैं और उस कांग्रेस पार्टी के दस साल मुख्यमंत्री रहे हैं जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमों शांडिल्य ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भूल गए कि सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों की गलतियों के चलते कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की शहादत दी और सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को पंजाब के सिविल सचिवालय में बंब से उड़ा दिया गया जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसे में हुड्डा बताएं कि क्या हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान ऊर्जा परिवहन व श्रम मंत्री की हत्या की साजिश नहीं रचवाई जा सकती इस पर हुड्डा श्वेत पत्र जारी करें और अपनी पार्टी के वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान के अनिल विज की सुरक्षा को दिए ब्यान पर अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने केसाथ साथ अनिल विज के कैबिनेट मंत्री बनने के दिए इस ब्यान के बाद मुझे अंबाला प्रशासन ने चुनावों में मरवाने की साजिश रची इस पर हुड्डा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच करवाने की मांग करें और भूपेंद्र हुड्डा अनिल विज के इस ब्यान पर की उनकी हत्या की साजिश रचवाई गई इस मामले को कांग्रेस प्लेटफार्म पर उठाएं और कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर इस पर ठोस ब्यान दें।