ग्राम सचिव II की नौकरी मिलने के बाद बेटी ने किया अपने माता पिता और हल्के का नाम रोशन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 नवंबर :
पंचकूला के रायपुररानी स्थित (बीडीपीओ) खंड विकास और पंचायत अधिकारी कार्यालय में सोनिया को नए ग्राम सचिव II के पद पर नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त ग्राम सचिव सोनिया ने कहा कि जो सरकार ने उनको जिम्मेवारी सौंपी है वह अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगी।पदभार संभालने के बाद ग्राम सचिव सोनिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की होगी।उहोंने कहा कि वह काफी गर्व महसूस कर रही है कि आज उनकी मेहनत सफल हुई और इसका श्रेय अपने परिवार को देना चाहती है जिन्होंने हर कदम पर उसका साथ दिया। ग्राम सचिव सोनिया ने इस मौके उन लड़कियों को जो काफी समय से सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रही है एक संदेश देते हुए कहा कि चाहे कोई भी फील्ड हो आपको बस निरंतर प्रयास करते रहना है।कामयाबी एक न एक दिन मिल ही जाती है। आपको बता दे कि सोनिया नारायणगढ़ इलाके की निवासी है।उनकी इस कामयाबी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई।