Demo

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर के निर्देशानुसार स्कूल की चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में स्कूल स्तर पर सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा (एमसीक्यू टेस्ट) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर पर किया गया। पहले स्तर पर कक्षा तीसरी से पाचंवी, द्वितीय स्तर पर कक्षा छठी से आंठवी, तृतीय स्तर पर कक्षा नौवीं व् बाहरवीं के विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में सहभागिता की ।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सम्बोधन में बताया कि जिला यमुनानगर के नागरिको को नए नए कानूनों से जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है उन्ही में से सड़क एव यातायात सुरक्षा अधिनियम भी एक है जिसके माध्यम से लोगो को तत्संबंधी नियमो की जानकारी दी जाती है और लोगो को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक बनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हस्पतालो में मरीजों के ज्यादा भर्ती होने के मामले और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना ही है। गाड़ी चलते समय लोगो की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अधिनियमों की जानकारी एक सुरक्षात्मक कदम है । उन्होंने सरकार द्वारा स्कूल स्तर पर यातायात सुरक्षा संबंधी लिखित प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन को सराहनीय बताया।

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को अपने सन्देश में बताया कि हमें हमेशा अधिक व्यस्त सड़को और रोड जंक्शन पर चलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए । दुपहिया  वाहन चालकों पर अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए । ड्राइवर्स को गाड़ी की गति विशेष रूप से स्कूल, हॉस्पिटल और कॉलोनी आदि क्षेत्रों में धीमी रखनी चाहिए। इसके साथ ही साथ सड़को पर बने निशान और नियमो को अच्छी तरह समझना चाहिए । गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन तो कदापि प्रयोग में नहीं लाना चाहिए क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी वाली कहावत सिद्ध होने में देर नहीं लगती।स्कूल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में

(कक्षा तीसरी से पाचंवी) पर अभिनव चौहान, कीरत कौर व् अर्णव गोयात, स्तर 2  (कक्षा छठी से आंठवी) पर हर्षिता, गुरबख्श सिंह, मन्नत चौहान, स्तर 3  (कक्षा नौवीं व् बाहरवीं) पर वंश, सुखप्रीत सिंह, गुरलीन कौर ने लिखित परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों का योगदान रहा । इस अवसर पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.