गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कॉलेज के संस्थापक संत पंडित निश्चल सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर कॉलेज स्टाफ ने 18 अप्रैल 2024 को सहज पाठ शुरू किया, जिसका समापन  12 नवंबर को गुरु रामदास जी के गुरुपर्व पर हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, महासचिव सरदार एम.एस. साहनी  ने शिरकत की। भाई मोहकम सिंह जी  पौंटा साहिब  वाले और भाई ओंकार सिंह जी , हजूरी रागी श्री दरबार साहिब वालों ने शबद कीर्तन, गुरु इतिहास के माध्यम से संगत को निहाल किया। संगत ने कीर्तन  का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों ने गुरु रामदास जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कीर्तन किया।

कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह जी ने छात्रों को गुरु रामदास जी के जीवन के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम में आए हुए   अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया  ।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ . वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में श्री गुरु नानक गर्ल्स स्कूल तथा संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के  स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ साथ  शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कीर्तन से अपने को निहाल किया और लंगर छका।