Wednesday, December 25

समाज़ के कलयाण के लिए गाय माता की सेवा जरुरी -पंकज माहेश्वरी 

गो अष्टंमी पर प्रधान पंकज माहेश्वरी ने दी बधाई 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 09       नवंबर :

समाज़ के कलयाण के लिए गाय माता की सेवा जरुरी है यह वात जय गऊ माता सेवा समति के प्रधान पंकज माहेश्वरी ने पत्रकारों से वात करतए हुए कही प्रधान पंकज माहेश्वरी ने कहाँ कि मान्यता है कि कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को इन्द्र के प्रकोप से गोकुलवासियों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत अपने उंगली पर उठा लिया था। इसलिए इस दिन गोवर्धन पूजा किया जाता है। वहीं, 7 दिन निरंतर वर्षा के बाद इन्द्रदेव ने अष्टमी तिथि को अपना हार मान ली थी। इसलिए इस दिन गोपाष्टमी मनाई जाती है।   प्रधान पंकज माहेश्वरी ने कहाँ कि इस दिन गायों और बछड़ों को हल्दी, रोली, फूल और घंटियों से सजाया जाता है। भक्त गौशालाओं में जाकर हरी घास, रोटी और गुड़ चढ़ाते हैं और सुख, समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगते हैं। गो अष्टंमी पर प्रधान पंकज माहेश्वरी ने  सभी को हार्दिक बधाई दी