panchkula police

Police Files, Panchkula – 07 November, 2024

महिला के साथ सेक्टर 20 में हुई स्नैचिंग घटना को अन्जाम देनें वालें, 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा स्नैचिंग घटनाओं को लेकर कडी कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश जारी किए है जिन निर्देशो के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें 02.11.2024 को सेक्टर 20 पंचकूला में महिला से फोन स्नैचिंग की घटना को अन्जाम देनें के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैगिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र नरजन कुमार वासी गांव निरोदा जिला मुरादाबाद हाल किरोयेदार मौली जांगरा चण्ड़ीगढ़ उम्र 24 साल व करन पुत्र धर्मबीर वासी मौली जांगरा चण्डीगढ़ के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक महिला अंजली वासी ढकौली जीरकपुर पंजाब की स्थाई निवासी है और सेक्टर 47 चण्डीगढ़ में कार्य करती है और दिनांक 02.11.2024 को पीड़िता अपनी ससुराल पिंजौर से अपने मायके ढ़कोली जा रही थी तभी सेक्टर 20 की लाइटों के पास एक्टीवा सवार तीन युवकों ने पैदल जा रही महिला के हाथ से फोन छीनकर भाग गए थे। महिला के शोर मचाने पर एक कार सवार युवक ने स्कूटी का पीछा किया तो तीनो युवक स्कूटी को मौका पर छोड़कर फतेहपुर गांव की तरफ भाग गए थे। जिसके बाद महिला की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार 4 क्राइम युनिटों को अलर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर स्निफर डॉग टीम को बुलाकर मौका पर मिली स्कूटी व चप्पल आदि सुंघाकर उनका रूट चैक किया और आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक कर स्कूटी को कब्जा में लिया था ।

उक्त मामले में दिनांक 06.11.2024 को इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने सहायक उप निरीक्षक प्रदीप की अगुवाई में 2 आरोपियों को  सेक्टर 19 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार पुत्र नरजन कुमार वासी गांव निरोदा जिला मुरादाबाद हाल किरोयेदार मौली जांगरा चण्ड़ीगढ़ उम्र 24 साल व करन पुत्र धर्मबीर वासी मौली जांगरा चण्डीगढ़ के रूप में हुई है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू रखने के लिए क्यूआरटी तैनात, ट्रैफिक इन्चार्ज ने दिए जरुरी दिशा निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के  निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें ट्रैफिक को बेहतर प्रबंध किये जा रहे है जिसके तहत जिला मे सीसीटीवी कैमरो द्वारा कडी निगरानी करके यातायात नियमों को अनदेखा करनें वालों पर चालान काटे जा रहे है इसकी साथ आज इन्सपेक्टर ट्रैफिक रामकरण के मार्गदर्शन में जिला में जाम की स्थिति से निपटनें के लिए क्यूआरटी राइडर को अलर्ट किया गया है जिनको ट्रैफिक में हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटनें के लिए तैनात किया गया है जो हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा होनें पर तुरन्त एलर्ट पहुंचते ही मौका पर पहुंचकर जाम की स्थिति से जल्द से जल्द  निपटेगी इसके अलावा अपराधो की रोकथाम को लेकर अलग अलग स्थानों पर क्यूआरटी राईडर ज्यादातर रात के समय लगातार पेट्रोलिंग करेगी ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।
जिस सबंध में आज ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें सभी क्यूआरटी व राइडरो के साथ मीटिंग का आयोजन करे सभी को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा निर्देश दिए गये कि अगर कोई वाहन चालक किसी प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना करता है तो उसकी फोटो क्लीक चालान प्रक्रिया के माध्यम से चालान के लिए भेजे । इसके अलावा बताया कि यातायात नियमों बारे लोगो को जागरुक करें ।

मीटिंग के दौरन ट्रैफिक इन्चार्ज ने आगे कहा कि  यातायात नियमों की अवहेलना करके कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, लेन ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और गलत जगह पार्किंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। क्यों कि यातायात नियमों की अवहेलना करने की वजह से दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमजन के साथ यातायात पुलिस कर्मचारियों को नम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह आमजन को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी बारे विस्तार से जानकारी दें । उन्होंने कहा की ब्लैक स्पाट व खराब सड़कों को चिह्नित करें। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़कर रास्ता पार न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है, इसलिए ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव पालना करें। सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें तथा सड़क के दोनों तरफ देखकर ही सड़क पार करें ।

मीटिंग के दौरान ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर उप निरीक्षक बिजेन्द्र सांगवान ने मीटिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के समय सभी जरुरी उपकरणों जैसे रिफ्लैक्टर जैकेट व वॉकी टॉकी सेट के साथ मौजूद रहने की सलाह दी ।

चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस जिला को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुर्ण रूप से प्रयासरत है प्रबंधक थाना सेक्टर 20 पंचकूला बच्चू सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 रामकरण के द्वारा घर से नल की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र जसबीर सिंह वासी अभयपुर सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 20 पंचकूला पीडित व्यक्ति हरदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह  सेक्टर 19 निवासी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 06.11.2024 को उसके घर से बाथरुम से नल चोरी कर लिए गए । जिस पर पुलिस नें भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 305/331(3) के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु की गई है जिस मामलें में आगामी जांच कार्रवाई करते हुए कल दिनांक इन्डस्ट्रियल फेज 1 अभयपुर गेट सेक्टर 19 से चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी पेश अदालत कार्रवाई की गई ।