- नवनियुक्त एसपी सिन्द्धांत जैन आईपीएस की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकार संगोष्ठी का किया आयोजन
- नशे पर पूर्णतया लगाम, कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना तथा अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगाने के साथ-साथ आमजन को न्याय दिलाना रहेगी प्राथमिकता: एसपी सिन्द्धांत जैन
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 05 नवंबर :
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिन्द्धांत जैन आईपीएस का जिला डबवाली में कार्यभार संभालने पर डबवाली, कालांवाली एवं औंढा के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बंधुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी श्री सिन्द्धांत जैन आईपीएस का तबादला पुलिस अधीक्षक डबवाली के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व वे डीसीपी साउथ रैन्ज गुरूग्राम में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात थे।
जिला पुलिस कप्तान श्री सिन्द्धांत जैन आईपीएस ने सभी पहुंचे पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा नशे पर पूर्णतया लगाम , भ्रष्टाचार पर प्रहार,शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनलस के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। उन्होंने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था, अपराध व अन्य गतिविधियों के संबंध में बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। डबवाली जिले को अपराध मुक्त बनाने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कई सामाजिक मुद्दों पर पत्रकारों से विस्तार से विचार विमर्श किया। जिले में अपराध और नशे के मुद्दे को लेकर संगोष्ठी में विचार विमर्श किया गया जिसमें पत्रकारों ने भी अपनी राय देते हुए कई अहम बातें रखी और कहा डबवाली पुलिस अच्छा काम कर रही है और नशे और अपराध से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पुलिस जो मेहनत कर रही है वो सराहनीय है और जिले भर के पत्रकार भी पुलिस की इस मुहिम में पूरा सहयोग करेंगे जिससे जिले के युवाओं को नशे और अपराध से बचाया जा सके। जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं से अपराध अंकुश में सहयोग एवं पुलिस उपलब्धियों का आमजन के बीच में पहुंचाने बारे अपेक्षा की जिस पर सभी पत्रकार बंधुओं ने सहमति जताई।