एसडी कॉलेज में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 23 अक्टूबर :
जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों ने एसडी कॉलेज होशियारपुर में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सविता गुप्ता, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. राधिका रतन, एसोसिएट प्रो. प्रशांत सेठी, प्रो. डिंपल ने किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियां खरीदीं। इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू ने स्कूल में चलाए जा रहे कैंडल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि उनके भावी जीवन में ये बच्चे आसानी से आगे बढ सके, उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे किचन नैपकिन, जोती बत्ती, अगरबत्ती आदि प्रोजेक्ट में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष बच्चे पिछले तीन महीने से मोमबत्ती बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर हरजोत, लेक्. चमेली, लेक्. प्रियंका, गुरप्रीत सिंह, हरमेश तलवाड़, प्रिंसिपल शैली शर्मा, रजनी बाला, अंजना, दीपक, हरसिमरन, जसकीरत सिंह आदि भी मौजूद थे।