पुलिस स्मृति दिवस का किया आयोजन

पुलिस ने पुलिस ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस स्मृति दिवस का किया आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21 अक्टूबर :

आज पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए  पुलिस लाइन फरीदकोट में स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अश्वनी कुमार, डीआइजी, फरीदकोट रेंज, फरीदकोट, श्री दिनेश कुमार वाधवा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फरीदकोट, श्री गगनदीप सिंह चीमा, डीआइजी, बीएसएफ, कमांडेंट बलबीर सिंह और श्री चंद्र शेखर, सिविल सर्जन थे। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित उपायुक्त श्री विनीत कुमार ने कहा कि 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. जिन्होंने दुश्मनो के साथ लड़ाई की और देश की शांति और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि शहीदों के इस अतुल्य बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें इन शहीदों से प्रेरणा लेकर अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी और परिश्रम से निभाना चाहिए। प्रज्ञा जैन एसएसपी फरीदकोट ने इस दिन के महत्व और चीन और लद्दाख हमले के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों/अधिकारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये शहीद पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के लिए प्रकाश की किरण के रूप में हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे और अन्य पुलिस कर्मियों के लिए और अधिक जुनून, कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के इस निस्वार्थ बलिदान के लिए पूरा देश शहीदों के परिवारों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उनसे बातचीत कर उनके दुख-दर्द व समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी ऐसी समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए विशेष प्रयास करने का आश्वासन दिया, इसके बाद श्री जसमीत सिंह साहीवाल, एसपी फरीदकोट ने 01.09.2023 से 31.08 तक ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों की भी जानकारी ली। 2024./कर्मचारियों के नाम पढ़े गये। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्री समशेर सिंह डीएसपी (एस) फरीदकोट के नेतृत्व में एक शोक परेड आयोजित की गई। इसके बाद सभी अधिकारियों एवं दर्शकों ने खड़े होकर सिर झुकाकर 02 मिनट का मौन रखा।