कोरोना महामारी में देश की पुलिस ने फरिश्ते जैसी भूमिका निभाई

  • शहादत के बाद पुलिस व उनके परिजनों को भी मिले सेना जैसा सम्मान: वीरेश शांडिल्य 
  • ‘‘कोरोना महामारी में देश की पुलिस ने फरिश्ते जैसी भूमिका निभाई’’  शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21     अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला शहर पुलिस लाइन में जाकर पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, शीश नवाया व वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा पुलिस सहित देश के तमाम उन पुलिस अधिकारियों को सलाम किया जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपनी शहादत दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शहीदी स्मारक पर ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए गीत की लाइनें सुनाई ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी’’ उन्होंने देश की खाकी को सलाम किया और कहा कि देश में अपराध व अपराधी खाकी से कांपते हैं अगर खाकी न हो तो जंगल राज हो जाए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कोरोना महामारी में में देश की पुलिस ने यह साबित किया कि खाकी देश की जनता का सुरक्षा कवच भी जरूरत पड़Þने पर बन सकती है और दिन रात कोरोना काल में पुलिस ने सेवा की।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संविधान, कानून को लागू जमीनी स्तर पर पुलिस ही करती है और आज पुलिस स्मृति दिवस पर मैं देश के तमाम उन पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि देश की पुलिस के लिए भी सेना जैसी सुविधाएं, शहादत के बाद सेना जैसा सम्मान व परिजनों को सेना के शहीद जवानों जैसी सुविधाएं मिले। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका फ्रंट हमेशा सेना की तरह ही देश की पुलिस के साथ खड़ा है। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, संजीव विक्टर, सुभाष वालिया भी मौजूद थे।